धनबाद, मई 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता वामदलों के संयुक्त मोर्चा ने 20 मई को 17 सूत्री मांगों को लेकर होनेवाली देशव्यापी आम हड़ताल को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। यह हड़ताल श्रमिक संगठनों के नेतृत्व में केंद्र सरकार की श्रम संहिताओं, महंगाई, बेरोजगारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ की जा रही है। यह जानकारी शनिवार को एलसी रोड स्थित माले नेता सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों-किसानों के अधिकारों पर हमले कर रही है। कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वामदलों ने श्रम संहिताओं को लागू न होने देने की चेतावनी देते हुए व्यापक जनविरोध का आह्वान किया। वक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और शांति-सद्भा...