गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, गोरखपुर की ओर से 'श्रमिक शिक्षा से सशक्त भारत की ओर विषय पर मंगलवार को रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज, मोहद्दीपुर में 68वां श्रमिक शिक्षा दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि उप श्रमायुक्त शक्ति शेन मौर्य रहें। इस दौरान 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समारोह में क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी एस. एफ. हसन ने श्रमिक शिक्षा के उद्देश्य और उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे प्रो. अनुराग द्विवेदी ने सामाजिक विघटन की समस्या पर चिंता जताते हुए श्रमिक शिक्षा के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा उद्योग विभाग की रश्मि सिंह, मेधा संस्था के समन्वयक शमीम हुसैन, पूर्व निदेशक...