मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कुल 36 लाभार्थियों को बुधवार को जिलाधिकारी ने हित लाभ का प्रमाण पत्र वितरित किया। जिसमें कन्या विवाह सहायता योजना के 19 लाभार्थियों को 10,45,000 एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 17 लाभार्थियों को कुल 7,65,000 रूपये का भुगतान किया गया। प्रमाण-पत्र पाने के बाद उपस्थित लाभार्थी काफी उत्साहित एवं खुश दिखे। साथ ही साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रभात कुमार सिंह (सहायक श्रमायुक्त ने जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक पंजीकरण कराए जाने एवं पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों को हित-लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...