जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- श्रमिक यूनियन का 20 दिसंबर को धरना प्रदर्शन जामताड़ा, प्रतिनिधि। 20 दिसंबर को सीटू के बैनर तले मिड डे मील(एमडीएम), आंगनबाड़ी, सहिया वर्कर्स और निर्माण मजदूर व आम मजदूर के सवाल को लेकर जामताड़ा परिसदन भवन के सामने एक जुलूस के माध्यम से श्रमिक अधीक्षक जामताड़ा के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी सीटू के जिला सचिव लखनलाल मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार के मजदूर विरोधी चार लेबर कोड मिड डे मील एवं आंगनबाड़ी वर्कर्स जैसे सभी स्कीम वर्करों को 26000 वेतन एवं मनरेगा मजदूरों को 200 दिन के कामों की गारंटी आदि मांगों को लेकर रमण पत्र सौंपा जाएगा। बताया किसका जब में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार या जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्त...