बोकारो, जून 1 -- तुपकाडीह के श्रमिक प्लस 2 हाई स्कुल के विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करते हुए तुपकाडीह का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्राचार्य सृष्टिधर महतो बताया कि विद्यालय के होनहार विद्यार्थी इंटर ऑफ साइंस मे रौनक कुमार मिश्रा ने 434 अंकों के साथ 86.8%, राहुल रविदास ने 380 अंकों के साथ 76% व रूपेश कुमार सिह ने 363 अंकों के साथ 72.6% वहीं इऺंटर कॉमर्स मे सुषमा कुमारी ने 410 अंक के साथ 82%, ,गणेश कुमार 386अंक के साथ 77.2%,प्रिती कुमारी 384 अंक के साथ 76.8% लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...