हरदोई, जून 17 -- हरदोई। श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक पंजीयन की अवधि बढ़ा दी गई है। सहायक श्रमायुक्त सत्यवीर सिंह ने समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बताया कि बोर्ड का वेबपोर्टल नौ फरवरी 2024 से बंद था। इस कारण ऐसे निर्माण श्रमिक जो समय से नवीनीकरण एवं योजना में आवेदन नहीं कर पाए उन्हें एक मौका और मिलेगा। अभी भी कई ऐसे श्रमिक हैं, जो कि विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, आधार सत्यापन न होने, अवाश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने के कारणों से विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिक हित में बोर्ड कार्यालय द्वारा माह सितम्बर 2025 तक बोर्ड के वेबपोर्टल पर व्यवस्था कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के ...