बलिया, नवम्बर 8 -- बलिया, संवाददाता। श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों को नवीनीकरण कराने के लिए 15 नवम्बर तक की तिथि निर्धारित की गई है। यदि वह निर्धारित तिथि तक अपना नवीनीकरण कराने से वंचित रह जाएंगे तो उनका पंजीयन निरस्त हो जायेगा और विभाग से मिलने वाली योजनाओं के लाभ के लिए वह अपात्र हो जाएंगे। ऐसे में श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, श्रम आफिस या स्वयं के एण्ड्रायड मोबाइल से अपना पंजीयन नवीनीकृत कर लें। जिले में दो लाख 15 हजार 201 श्रमिक पंजीकृत हैं। इसमें अब तक महज एक लाख 26 हजार 950 श्रमिक ही अपना पंजीयन नवीनकृत करा सके हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र ने बताया कि निर्धारित समय तक नवीनीकृत से बचे श्रमिक अपना नवीनीकरण करा लें। इसमें यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वह श्रम विभाग के कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से ...