विकासनगर, जून 1 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक ने ही दो वेल्डिंग मशीन चुरा ली। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फैक्ट्री के सुपरवाइजर मौ. रिजवान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फैक्ट्री में ही काम करने वाले सानू ने 31 मई को दो वेल्डिंग मशीन चुरा ली। चोर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है। बताया कि चोरी का आरोपी श्रमिक कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री में काम करने आया था। शहर कोतवाल विनोद बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...