लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। श्रमिक दिवस पर चिल्ड्रेन्स एकेडमी में कार्यक्रम किया गया। विशेष सभा का आयोजन कर सभी छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में सहयोग करने वाली विद्यालय सहायिकाओं, श्रमिकों एवम विद्यालय वाहन चालकों के कार्यों की उपयोगिता बताते हुए विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिकों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर कला शिक्षिका वन्दना मिश्रा के निर्देशन में अनिका, सहजवीर, समृद्धि, कौस्तुभ, प्रियंका, अनामिका, आभ्या, लवली, समरीत, गुरसीरत एवं अन्य कई छात्र - छात्राओं ने श्रमिक दिवस से सम्बंधित आभार कार्ड भी बनाये और समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रदान किये। प्रधानाचार्य अजय कृष्णा आनंद एवं उप प्रधानाचार्या प्रमिला शुक्ला ने बच्चों को सभी सहयोगी कर्मचारियों की महत्ता बताई व उनका सम्मान करने की शिक्षा दी। विद्यालय के एमडी सतीश ...