संभल, मई 2 -- तिरंगा मार्केट में हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मान कार्यक्रम में 20 श्रमिकों को माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों के योगदान को सराहा गया और उन्हें विकास का आधार बताया गया। कार्यक्रम में श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक श्रमिक का श्रम विभाग में पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण से न केवल श्रमिक बल्कि उनके परिवार भी सुरक्षित रहते हैं और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में उनके जीवन यापन में मदद मिलती है। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और श्रमिकों से पंजीकरण करवाने की अपील की। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि श्रमिक ही हर प्रकार के विकास का आधार हैं और उनके बिना किसी भी विकास की कल्पना नहीं की ज...