शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा सफाई से सम्बन्धित कार्यों को जनहित में कराए जाने के लिए एक करोड़ बीस लाख अट्ठत्तर हजार छह सौ रुपये की लागत से 1 रोबोट, 1 पोक लेन व 2 जेसीबी को गांधी भवन मुख्य द्वार से महापौर अर्चना वर्मा द्वारा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों एवं नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने कहा कि महानगर को सफाई व्यवस्था में नंबर 1 बनाने व बेहतर व्यवस्था रखने के उद्देश्य से मशीनों के माध्यम से सफाई कार्य कराया जाएगा। जिससे नागरिकों को भी बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा। बेहतर सफाई व्यवस्था रखने व अपनी ड्यूटी के प्रति पाबन्द होने के दृष्टिगत् सफ...