बहराइच, मई 1 -- नानपारा, संवाददाता। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल नानपारा में गुरुवार को श्रमिक दिवस मनाया गया। बच्चों ने स्वागत गीत सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित की गई। छात्रों के मनमोहक प्रस्तुति द्वारा समाज को यह संदेश दिया कि वे हमेशा श्रमिकों के प्रति आदर और कृतज्ञता का भाव रखें। इसके बाद बच्चों ने आया दीदी, बस चालक, बस सहायक एवं सुरक्षा कर्मचारियों को उपहार प्रदान किया। प्रधानाचार्या ने श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की स्वच्छता, सुव्यवस्था और सुरक्षित वातावरण के पीछे समर्पित श्रमिक बंधुओं का अथक परिश्रम है, जिन्हें हमें सदैव सम्मान देना चाहिए। प्रबंधक अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आनंद पोद्दार, आयोजक शिवम यादव, शीतल कुमार गुप्ता आदि...