अमरोहा, मई 2 -- अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रम विभाग स्तर पर संचालित योजनाओं से लाभांवित श्रमिकों के हित लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विकास भवन में किया गया। डीएम ने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत परिवार में पहली संतान बालिका होने व दूसरी संतान के भी बालिका होने की दशा में 25 हजार रुपये की एफडी प्रमाण पत्र 40 श्रमिकों को दिए। कन्या विवाह सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्री या पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिक के स्वयं के विवाह के लिए 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि छह श्रमिकों को उनके खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित की। डीएम ने कहा की सरकार श्रमिकों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिकों के पुत्री-पुत्र के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, पेंशन, रोजगार तक के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं जारी हैं। ...