लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूपी बीओसीडब्लू) की ओर गोमती नगर, किसान मंडी भवन स्थित बोर्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को दो श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ एमके शन्मुगा सुंदरम ने कहा कि लेबर अड्डों पर श्रमिकों को एकीकृत सहायत प्रदान करने के लिए श्रमिक सुविधा केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह श्रमिकों के लिए एक वन स्टॉप सहायता केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे। यहां पर श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी, पात्रता, लाभ, शिकायत निवारण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान इन केंद्रों के वीडियो व मॉडल डिजाइनों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विशेष सचिव श्रम नीलेश कुमार सि...