प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की गुरुवार को मुंडेरा मंडी स्थित किसान विश्राम भवन में मासिक पंचायत बैठक हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद दिनकर के नेतृत्व में मांगों के बावत नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन नगर निगम के अभियंता को सौंपा गया। दिनकर ने कहा कि एक माह में मांगें पूरी नहीं होती तो नगर आयुक्त का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर मुन्ना लाल, बबिता दिनकर, भरत लाल, सुशील गायकवाड़, गड्डू अंसारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...