धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटी को रौंद दिया। रविवार की सुबह करीब सवा सात बजे हुई इस दुर्घटना में मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया जबकि महिला की पांच वर्षीय मासूम पुत्री की इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में मौत हो गई। महिला की पहचान सिंदरी गोशाला कांड्रा टासरा मोतीनगर निवासी हेमा देवी (38 वर्ष) के रूप में हुई। उनकी पुत्री का नाम आरोही कुमारी (5 वर्ष) है। महिला की दूसरी पुत्री जूही इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे आरोही के चाचा राजू सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार को सुबह साढ़े छह बजे उनकी भाभी और दोनों भतीजी दामोदपुर जाने के लिए घर से निकली थी। रांगाटांड़ स्टैंड पर उतर कर वे लोग सड़क पार कर दूसरा ऑटो पकड़ने जा रहे थे...