बागपत, फरवरी 8 -- सलावतपुर खेड़ी गांव के एक श्रमिक के पास वीडियो कॉल आई। कॉलर ने कहा कि हत्या के मामले में फरार चल रहे हो। हत्या करने के 30 लाख रुपये महिला के खाते में डाल दिए। अब तुम्हे गिरफ्तार किया जाएगा। इसी तरह की बाते कहते हुए ठगों ने श्रमिक को तीन घंटे तक घर में ही डिजीटल अरेस्ट रखा। धमकी दी कि कॉल काटी, तो पुलिस घर पहुंच जाएगी। बचना चाहते हो, तो फटाफट बताए गए नंबर पर पैसे भेजो। इसके बाद ठगों ने श्रमिक से नौ हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सलावतपुर खेड़ी गांव के रहने वाले श्रमिक नरेश कुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। परिजनों से बात करने के लिए उसने एंड्रायड फोन लिया हुआ है। नरेश कुमार ने बताया कि सुबह के समय उसके पास अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। जैसे ही उसने...