पीलीभीत, मई 12 -- पूरनपुर। पानी टंकी निर्माण कार्य में लगा एक युवक गांव की एक ही युवती को भगा ले गया। जानकारी होने पर पिता ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाली में दी गई तहरीर में थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव निवासी ने बतायाकि गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है।काम में लगा एक युवक आठ मई की शाम को उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी होने पर पता चला कि पुत्री अपने साथ माल जेवर भी ले गई है। पुलिस ने तहरीर पर आंवला थाना क्षेत्र के गांव दशीपुर के रहने वाले विशाल यादव और उसके सहयोगी ठेकेदार राहुल, रामदेव, पंकज सिंह और अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...