गंगापार, नवम्बर 7 -- सुबह साढ़े दस बजे के लगभग दुबेपुर की मल्लाह बस्ती में उस समय हड़कम्प की स्थिति हो गई, जब एक व्यक्ति के मकान से धुआं व आग का शोला उठता देख लोग चीख पुकार करने लगे। हल्ला-गुल्ला पास पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंच पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू कर लिया। घटना में गृहस्थी का सामान व अन्य बस्तुएं जलकर खाक हो गई। घटना देख परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। दुबेपुर गांव निवासी भगवानदास निषाद पुत्र मातादान मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता है। सुबह मातादान गंगाघाट दुबेपुर गया हुआ था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य धान की कटाई करने गए हुए थे। सुबह दस बजे के लगभग भगवान दास के घर में आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग में खाने-पीने का सामान सहित अन्य वस्तुएं जल कर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...