बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच, संवाददाता। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी में कार्य कर रहे दिहाड़ी श्रमिक को सोमवार रात सर्प ने डंस लिया।अन्य श्रमिकों ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। आनन फानन में एंबुलेंस से उसे नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाने के भरथाकलां निवासी अजय कुमार निषाद (20) पुत्र राजित राम अपने जिले के ही वनकटवा मोहाली में बन रही पानी टंकी के निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहा था। सोमवार रात उसे जहरीले सर्प ने डंस लिया। उसे आनन फानन में नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...