बांका, सितम्बर 24 -- बांका, एक संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 16 लाख श्रमिकों को (5000 रू0 प्रति श्रमिक की दर से) पूरे बिहार में 802 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई थी। यह राशि निबंधित निर्माण श्रमिकों को वस्त्र योजना के अन्तर्गत दिया गया है। यह संदेश बांका जिलान्तर्गत सभी निबंधित निर्माण श्रमिकों को दिया जा रहा है कि उक्त राशि केवल आपके उपयोग हेतु है। यदि आपसे कोई भी व्यक्ति/बिचौलिया इस राशि पर दावाकर पूर्ण/आंशिक रूप से आपसे माँगता है तो उसे मना करें और इसकी सूचना अपने प्रखण्ड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी / जिला के श्रम अधीक्षक अथवा बिहार सरकार के किसी भी पदाधिकारी को सूचित करें। आपकी सूचना पर उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...