पूर्णिया, अगस्त 4 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड के बकैनिया बरेली पंचायत के बकैनिया गांव में शनिवार की दोपहर चापाकल उखड़ने के क्रम श्रमिक राज कुमार राय की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से मौत के बाद मृतक का परिवार बेसहारा हो गया है। उसकी गर्भवती पत्नी रेणु देवी पर पहाड़ टूट पड़ा है और वह बेसुध होकर रोती रहती है। पत्नी ने बताया कि दस दिन पहले ही उसके पति परदेश से आए थे। शनिवार की सुबह जब वे मजदूरी के लिए जा रहे थे दोनों बेटियों चार वर्षीय मीनू और दो वर्षीय अंशिका ने पिता को जाने से रोका। दोनों बेटियों ने रोते हुए पिता को गोद मे बैठकर कहा कि पापा आज काम पर नहीं जाइए आज हमारे साथ घर पर रहिए ,सब मिलकर खेलेंगे। इसके बाद वे दोनों बेटियों को गोद मे उठाकर प्यार करते हुए उन्हें किसी तरह बहलाकर काम पर चले गए। फिर कुछ देर बाद खबर आयी। ...छह माह क...