कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- चरवा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव का रामबाबू मजदूरी करता था। पांच अक्तूबर 2025 की शाम वह प्रयागराज से मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था। चायल में पावर हाउस के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी रेखा देवी ने क्रिया-कर्म के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी चालक की वाहन समेत तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...