गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- मोदीनगर। सिखैड़ा मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता फैक्टरी में हुई मजदूर की मौत के मामले में फैक्टरी स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। सिखैड़ा मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र परिसर में बसंल पैकेजिंग फैक्टरी है। कृष्णानगर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय सोनू की मंगलवार को फैक्टरी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के भाई नितिन कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह सोनू फैक्टरी में काम पर गया था। सुबह साढ़े दस बजे फैक्टरी स्वामी आकाश बंसल अपने दो साथियों के साथ सोनू का शव लेकर आए थे। उन्होंने बताया था कि करंट की चपेट में आने से साेनू की मौत हुई है। आरोप है कि फैक्टरी स्वामी ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद नितिन ने अनहोनी की आशंका जताते...