गाज़ियाबाद, जून 29 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की सोनिया नगर कालोनी में रहने वाली युवती से ठगों ने श्रमिक कार्ड बनवाने का झांसा देकर 13 जून को 65 हजार 652 रुपये ठग लिये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सोनिया नगर में नेहा रहती है। उन्होंने बताया कि 13 जून को एक अज्ञात नंबर से काल आई। युवक ने उन्हें बताया कि भारत सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड बनाया गया है। कार्ड बनने के बाद से उन्हें 62 सौ रुपये प्रति माह सरकार द्वारा दिये जाएगें। कार्ड को अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस जमा करानी होगी। उन्होंने युवक द्वारा भेजे गये स्कैनर पर पेमेंट कर दी। जिसके बाद उनके खाते से कई बार में 62 हजार 652 रुपये की पेमेंट कट गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर...