मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- निर्माण कार्यों में लगे सभी पंजीकृत श्रमिकों का मौजूदा पंजीकरण कार्ड कल 15 अक्तूबर को खत्म हो जाएगा। इस तारीख तक पंजीकरण का नवीनीकरण करा लेने का नोटिस सभी पंजीकृत श्रमिकों के लिए जारी किया गया है। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पंद्रह अक्तूबर तक पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराने वाले श्रमिक इनका लाभ उठाने से वंचित हो जाएंगे। ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंने अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण चार साल से नहीं कराया है उनका कार्ड 15 अक्तूबर के बाद पोर्टल पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...