दुमका, दिसम्बर 8 -- उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिले में रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और कौशल विकास से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की बैठक में जिला नियोजन विभाग के अंतर्गत नवंबर महीने में आयोजित रोजगार मेला की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने मेले में चयनित छात्रों की अद्यतन जानकारी ली तथा 24 जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले मेगा रोजगार मेले को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार और भी अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें, बड़ी एवं प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित करें और छात्रों को अवसरों से जोड़ने के लिए विशेष रणनीति तैयार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...