नोएडा, अगस्त 12 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 स्थित कंपनी के साथ 1.81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी कंपनी को श्रमिक उपलब्ध कराए थे, जिनका भुगतान नहीं किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ममता शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी भंगेल में मैसर्स वीएस मैन पावर सोल्यूसंस नाम से पंजीकृत कंपनी है। पति राकेश कुमार शर्मा कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी श्रमिक उपलब्ध कराती है। उनकी कंपनी ने सेक्टर-85 स्थित ब्राइट वेस्टेक सोल्यूसंश प्राइवेट लिमिटेड के साथ वर्ष 2020 में अनुबंध किया। इस कंपनी के निदेशक धन विजय सिंह और प्रेम किशन सिंह हैं। अनुबंध के अनुसार शिकायतकर्ता की कंपनी द्वारा आरोपियों की कंपनी को श्रमिकों की उपलब्धता कराती रही। आरोप है कि हर साल आरो...