रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मारुति सुजुकी मानेसर-गुड़गांव हरियाणा के अस्थाई और 2012 से बर्खास्त मजदूरों के दमन समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान ने श्रम भवन पर प्रदर्शन किया। साथ ही उप श्रम आयुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शन में संयुक्त रूप से सिडकुल की विभिन्न यूनियनों ने भागीदारी की। हरियाणा सरकार को भेजे ज्ञापन में मजदूरों ने मजदूरों का दमन बंद करने, बीएनएसएस की धारा के दुरुपयोग पर रोक लगाने, मारुति मजदूरों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस हो, संघर्षरत मारुति के अस्थाई व बर्खास्त मजदूरों की न्यायसंगत मांगों का तत्काल समाधान किया जाए, टेम्परेरी वर्कर, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, स्टूडेंट ट्रेनी, ठेका, अप्रेंटिस, फिक्स टर्म, नीम ट्रेनी आदि गैरकानूनी प्रथा बंद करने, स्थायी काम पर स्थाई रोजगार...