सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। मनरेगा में फर्जी हाजिरी का खेल लगातार जारी है। शनिवार को फर्जी हाजिरी के खेल को रोकने के लिए खुद डीसी मनरेगा टीम के साथ ऐलिया विकास खंड के रामपुर टीकवापारा जांच करने पहुंचे। जिसमें नाम मात्र का कार्य कराकर फर्जी हाजिरी से धनराशि निकालने की बात का खुलासा हुआ। विकास खंड ऐलिया के ग्राम पंचायत रामपुर टीकवापारा में आधा अधूरा काम कर फर्जी हाजिरी से सरकारी पैसे का दुरुपयोग व श्रमिकों के खाते से रोजगार सेवक द्वारा अपने खाते में पैसा हस्तांतरित करने की शिकायत की थी। इसकी जांच करने उपायुक्त श्रम रोजगार चंदन देव पाण्डेय गांव पहुंचे। जांच में पाया गया कि रोजगार सेवक द्वारा आधा अधूरा कार्य कराके मनरेगा श्रमिकों के खाते से धनराशि अपने खाते में हस्तांतरित कराई गई है। प्रधान के बिना हस्ताक्षर के कार्य और भुगतान कर...