महोबा, दिसम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के नाम पर बरती जा रही लापरवाही पर मजदूर संघ ने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए सुरक्षा नियमों के पालन कराने की मांग उठाई है। इन दिनों जिले में ट्रामा सेंटर सहित जिला कारागार आदि का निर्माण चल रहा है। बड़ी परियोजनाओं के कार्यो में लगे श्रमिकों से बिना सुरक्षा उपकरणों के काम लिया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ के जिला विस्तारक आशीष सिंह ने कहा कि लापरवाही से श्रमिकों की मौत के बाद भी विभागों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। बिना हेलमेट और ग्लब्स सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों के अभाव में श्रमिक मजदूरी करने को मजबूर हो रहे है। बिना सुरक्षा उपकरणों से श्रमिकों में हादसों का खतरा बढ़ गया है। मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार से शिकायत दर्ज कराते हुए निर्माण का...