गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह शुरू हुए ट्रायल में सिस्टम जवाब दे गया। सुबह 9:45 बजे भगवानपुर टोल बूथ पर वाहनों के पहुंचने पर सिस्टम से बैरियर नहीं उठ रहे थे तो हाथ से उठाना पड़ रहा था। बूथ पर वाहनों की कतार लगने लगी तो अधिकारियों ने आठ बैरियर खड़े करा दिए ताकि ट्रायल के कारण समस्या न हो। बस्ती में भदेश्वरनाथ महादेव की कांवड़ यात्रा के दौरान तेनुआ टोल प्लाजा से हुए डायवर्जन के कारण गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है। टोल प्लाजा संचालन में टोल बूथ पर पर्ची कट रही थी, लेकिन शुल्क नहीं लिया जा रहा था। पर्ची निकलने और बूम बैरियर नहीं उठने में देर लग रही थी तो वाहनों को खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा था। एक्सप्रेसवे के सभी 9 टोल बूथ को जोड़ने के साथ उनके बैंक खाते को भी ज...