एटा, मई 1 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने तापीय विद्युत परियोजना मलावन सभागार में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया, जिसमें जनपद न्यायाधीश दिनेश चंद्र ने अधिकारी, कर्मचारियों, मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के महत्व और मनाये जाने के बारे में बताया। कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा कमालुद्दीन ने कहा कि यदि एक श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं। तब आपको सरकारी योजनाओं, कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं, व्यवहार के प्रति सरकार से क्या-क्या योजनाएं, दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उनके बारे में पता होना अतिआवश्यक है। रिचा यादव ने बताया कि श्रमिक को दी जाने वाली सेवाओं के प्रति सरकार से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में राज बाबू (श्रम परिवर्तन अधिकारी एटा), अजय कुमार (परियोज...