संभल, मई 2 -- संभल के ग्राम लहरावन गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल में गुरुवार को श्रमिकों के लिए जागरूकता, पंजीकरण और हितलाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखनाथ भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी संभल ने की, जबकि श्रम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सहायक श्रमायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और श्रमिकों से संवाद करते हुए पंजीकरण और योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन में आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर सुझाव भी दि...