रामगढ़, जुलाई 19 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल में कार्यरत ठेका मजदूरों को समय पर मासिक वेतन नहीं मिल रही है। इसको लेकर शनिवार को झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने किया। वक्ताओं ने कहा कि यूनियन के पास आए दिन मजदूरों की शिकायत आती है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। जबकि इसके लिए पूर्व में विभाग की ओर से लिखित रूप से आदेश दिया जा चुका है। इसकी शिकायत साइड के अधिकारी और मानव संसाधन को दिया जा चुका है। ठेका मजदूरों को संवेदकों की ओर से मनमर्जी तरीके से मासिक वेतन का भुगतान किया जा रहा है। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधा भी...