पटना, अप्रैल 29 -- एक मई को मजदूर दिवस को लेकर राज्य एवं जिला स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे। 30 अप्रैल और एक मई को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान राज्यस्तरीय कार्यक्रम होंगे। उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे। श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 1 से 10 मई तक 16 प्रचार रथ पूरे राज्य में घूमेंगे। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन बुधवार को कार्यशाला में श्रम कानून, बाल श्रम, मानव तस्करी, एआई के प्रभाव जैसे समसामयिक विषयों पर पैनल चर्चा होगी। अलग-अलग सत्र में निर्माण कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए चुनौतियां, मानव तस्करी और बालश्रम समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। चर्चा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, श्रम कानूनों के विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और अधिवक्ता शामिल होंगे। प्रमुख प्रतिभागिय...