गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम। जिले के श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पिछले तीन सालों में पांच हजार से अधिक आवेदन योजना के लिए श्रम विभाग किए गए। इसमें श्रमिकों के बच्चों को किताब-कॉपी से लेकर ट्यूशन फीस और लैपटॉप का भी पैसा नहीं मिला। श्रमिकों का आरोप है कि इस योजना की जांच होनी चाहिए।50 हजार श्रमिक विभाग में पंजीकृत निर्माण कारगर यूनियन के प्रधान रामकुमार ने कहा कि 50 हजार से अधिक श्रमिक विभाग में पंजीकृत है। इनके लिए सरकार की ओर से 21 योजना चलाई जा रही हैं। इसमें मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना भी है। जो श्रमिको के बच्चों को प्रतिभावान के लिए योजना का लाभ दिया जाता है। लेकिन गुरुग्राम में श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक होने के बाद किसी बच्चे को योजना की सुविधा नहीं...