मुरादाबाद, अगस्त 27 -- पीतल मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसएसपी से मिला। जिसमें संजीव शुक्ला, पिंकी, रविंद्र कुमार, जीशान अली आदि शामिल रहे। यूनियन द्वारा एक एक्सपोर्ट फर्म के मालिकों पर तीन श्रमिकों को धमकाने का आरोप लगाया गया। बताया कि इन श्रमिकों को फर्म से निकाल दिया गया था। जिसे लेकर यूनियन द्वारा डीएलसी दफ्तर पर भूख हड़ताल की गई थी। वहां हुए समझौते के तहत श्रमिक काम पर गए। आरोप है कि वहां उन्हें धमका कर वापस लौटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...