बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- श्रमिकों को दिया जा रहा है राजमिस्त्री का प्रशिक्षण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भवन निर्माण में लगे श्रमिकों को कुशल मजदूर बनाने के लिए राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला श्रम विभाग की ओर से सदर प्रखंड, घाटकुसुम्भा के गगौर में, अरियरी प्रखंड और बरबीघा प्रखंड में श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंहा ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 15 सौ मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला में अभी भवन निर्माण में लगे रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या 36357 है। उन्होंने बताया कि सौ - सौ मजदूरों का बैच बनाकर 15 दिनों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...