फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- पलवल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से गांव ततारपुर स्थित डी डिवेलपमेंट इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी में श्रमिकों के लिए जागरुकता कैंप लगाया गया। इस दौरान श्रमिकों को सुरक्षा, बीमा और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। कैंप का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता के मार्गदर्शन और सीजेएम हरीश गोयल की देखरेख में किया गया। प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता अनुराधा ने श्रमिकों को एम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस एक्ट, पीएफ और ईएसआई के लाभ बताए और कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया। श्रम अधिकारी सुरेंद्र रावत और शक्ति वाहिनी संस्था से रचना सौरोत भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि मजदूरों को अपने अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है ताकि किसी भी तरह के शोषण से बचा जा सके। लगभग 25 श्रमिकों ने इस कैंप में भाग लिया और अपने सवाल भी पूछे।...