लातेहार, सितम्बर 23 -- बेतला, प्रतिनिधि । झारखंड वन-श्रमिक यूनियन पलामू की कार्यकारिणी समिति की बैठक बेतला में हुई। अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सिद्धनाथ झा ने की। बैठक में पूर्व के समझौते को लागू करने,वन श्रमिकों की पीएफ कटौती, बकाए एरियर और अंतर राशि का शीघ्र भुगतान,सेवा नियमितीकरण के लिए सरकार को सुयोग्य श्रमिकों की सूची भेजने में विभागीय शिथिलता,रांची हाईकोर्ट में वन-प्रबंधन के खिलाफ दायर अवमानना याचिका,संघीय कोष का मजबूतीकरण समेत अन्य कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं सरकारी आदेश के बावजूद कार्यरत श्रमिकों को न्युनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर घोर नाराजगी और आक्रोश व्यक्त किया गया। वन श्रमिकों ने पीटीआर प्रबंधन पर तय अकुशल मजदूरी 11824 रु प्रति माह की जगह मात्र 10500 रु और कुशल मजदूरी 16358 रु की जगह 12500 रु प्रति म...