छपरा, मई 2 -- छपरा,नगर प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर डालसा की पहल पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सारण छपरा के तत्वावधान में श्रम विभाग के सहयोग से छपरा परिसदन के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मजदूरों के अधिकार और उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न कार्य योजनाओं पर विधिक जागरूकता शिविर में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत श्रमिकों को उनके अधिकारों और लाभों के बारे में शिक्षित करना था। मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) लाल बाबू यादव, मुख्य वक्ता रिटेनर अधिवक्ता डॉ० अमित रंजन रहे तो वहीं श्रम अधीक्षक नीलम कुमारी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।मुख्य अतिथि प्रो० लाल बाबू यादव ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के महत्व, पृष्ठभूमि, उद्देश्य पर चर्चा करते हुए गिरमि...