लोहरदगा, मई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला इंटक यूनियन अध्यक्ष आलोक कुमार साहू सोमवार को गुरदरी माइंस क्षेत्र में पंचायत भवन में मजदूरों और ग्रामीणों के साथ बैठक किया। इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि मजदूर राष्ट्र शक्ति होतें है। देश के विकास में मजदूरों को बहुत बड़ा योगदान होता है। इंटक यूनियन की शाखा पूरे देश में है। इंटक यूनियन ही ऐसा मजदूर संगठन है जो मजदूरों को सच्चा हितैषी है। आप लोग कांग्रेस पार्टी के अनुषांगिक इकाई इंटक यूनियन का सदस्य बनिए आपके समस्याओं का निदान किया जाएगा। मजदूरों का जो हक है, उसे देना होगा। इंटक यूनियन का यहां गठन होने के बाद किसी को भी मजदूरों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा । आलोक साहू ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, मैया सम्मान योजना, विधवा पेंशन का मामला यहां काफी महीने से लटका हुआ है ।श्री साहू ने...