मुरादाबाद, जून 9 -- नेशनल अकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट और नागरिक एकता परिषद की ओर से भट्टा महक ब्रिक बर्क्स पर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न हीट वेव के कारण श्रमिकों पर पड़ रहे बुरे असर पर चर्चा की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सोमवार को बैठक में ह्यूमन राइट डिफेंडर प्रेम कुमार ने कहा कि मजदूरों के लिए ठंडा पानी और छांव की व्यवस्था होनी चाहिए। दोपहर में तीन घंटे का आराम मिलना चाहिए ताकि हीट वेव्स के प्रभाव से बचा जा सके। लेबर कार्ड और टोल फ्री नंबर की व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई। कहा कि मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। ऐसे बीच मजदूरों की अनेकों समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में थान सिंह मौर्य, जयपाल सिंह डीलर, धोनी, रूपेश, शुभम, छोटे लाल, देशराज, रोहित कुमार, भटनागर, नंदन मुंशी जी, बिज...