प्रयागराज, मई 17 -- जिले के लेबर चौराहों पर काम की तलाश में भटकने वाले श्रमिकों को अब धूप और बारिश में सिर छिपाने के लिए भटकना नहीं होगा। जिले के लेबर अड्डों पर जल्द ही श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला इमारत को बनाने की योजना है। हालांकि पांच लेबर अड्डों का सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में जगह मिलने के आधार पर भवन के डिजाइन में बदलाव भी किया जा सकता है। शनिवार को प्रयागराज आए प्रमुख सचिव श्रम एमकेएस सुंदरम ने सर्किट हाउस में इस योजना की समीक्षा की। बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मौजूद रहे। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र ने बताया कि यहां पर श्रमिक सुविधा केंद्र के लिए पांच स्थानों को चयनित किया गया है। जिसमें राजापुर, तेलियरगंज, नैनी के साथ ही अल्लापुर और रामबाग लेबर अड्ड...