औरंगाबाद, जुलाई 30 -- एनटीपीसी बिजली परियोजना, नवीनगर में मंगलवार को श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी एम.पी.एस. तोमर ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने श्रमिकों को प्रधानमंत्री रोजगार संलग्न प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से बताया। श्री तोमर ने योजना की पात्रता, नियोक्ताओं को मिलने वाले प्रोत्साहन और श्रमिकों के लिए लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में श्रमिकों ने योजना से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया। श्रमिकों ने इस जानकारी को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन की सराहना की, जो समय-समय पर ऐसे जागरूकता सत्र औ...