गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। श्रमिकों के बेटियों की शादी के लिए आवेदन को बंद कर दिया गया है। जिन श्रमिकों की ओर से पोर्टल पर आवेदन किए गए हैं। सैकड़ों श्रमिकों के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। श्रम विभाग ने तीन महीने के लिए पोर्टल बंद किया गया है। अक्तूबर के बाद पोर्टल खुलेगा। इसको लेकर श्रमिकों को परेशानी हो रही है। प्रदीप, देवेंद्र, विनोद कुमार ने कहा कि बेटी के विवाह के लिए श्रम बोर्ड से कन्यादान के रूप में 51 हजार की वित्तीय सहायता मिलती है। जिसके लिए मई माह में आवेदन किया था। विभाग की ओर से आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में सहायता मिलते है। श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि तीन माह के लिए पोर्टल बंद किया...