सिद्धार्थ, जनवरी 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में अनाथ बच्चों को मुफ्त आवासीय शिक्षा का अवसर मिलेगा। आवेदन 31 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किए जा सकेंगे। बस्ती मंडल स्तर पर स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन होगा। कक्षा छह के लिए 160 सीटें और कक्षा नौ के लिए 66 सीटें निर्धारित हैं। यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय मंडल मुख्यालय बस्ती में है। इसमें जिले से भी आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है। जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर अधिक से अधिक आवेदन कराने को कहा गया है। प्र...