मुरादाबाद, फरवरी 19 -- श्रमिकों के बच्चों का विद्यालय मुरादाबाद स्थित भवन में अंग्रेजी और आर्मी स्कूल की तर्ज पर चलाया जाएगा। नए सत्र से मुरादाबाद में शुरू होने जा रहे अटल आवासीय विद्यालय का संचालन डिजिटल स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लाइब्रेरी, मिनी डिस्पेंसरी, पैरेंट्स गेस्ट रूम आदि सहूलियतों के साथ होगा। उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि विद्यालय में जब अभिभावक अपने बच्चे से मिलने जाएंगे तो उन्हें गेस्ट रूम में ठहरने की सुविधा मिलेगी। मुरादाबाद मंडल के अटल आवासीय विद्यालय का संचालन दो साल से बुलंदशहर में किया जा रहा है। मुरादाबाद में विद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने को है। इस साल आरंभ होने वाले नए सत्र से कक्षा छह और कक्षा नौ के बच्चों की पढ़ाई इसी बिल्डिंग में होगी और मुरादाबाद मंडल के जो बच्चे पूर्व से बुलंदशहर में रह...