दुमका, नवम्बर 10 -- जामा। प्रतिनिधि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण मजदूरों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जामा प्रखण्ड अंतर्गत बारा पंचायत भवन में श्रमिकों के पंजीकरण एवं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का उद्देश्य राज्य से बाहर काम हेतु जाने वाले प्रवासी श्रमिकों व स्थानीय मजदूरों को श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक व स्थानीय मजदूरों ने भाग लिया। पूरे दिन पंचायत परिसर में लम्बी कतार देखने को मिली। जिससे स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण मजदूरों भी अब अपने अधिकारों को लेकर सजग हैं। कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गीता कुमारी मुख्य रूप से ...